मै घोषणा करता/करती हूँ कि उपरोक्त सूचनायें सही है, यदि कोई सूचना एवं संलग्न प्रमाण-पत्र त्रुटिपूर्ण/गलत/फर्जी पाये जाते हैं तथा प्रशिक्षण के लिये पंजीकृत किये गये प्रशिक्षणार्थियों को यदि संस्था द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण नहीं कराया जाता है/अधूरा छोड़ दिया जाता है तो सम्बन्धित कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना हेतु प्राप्त धनराशि वापस कर दॅूगा/दॅूगी एवं विभाग मेरे खिलाफ समुचित विधिक कार्यवाही के लिये स्वतंत्र होगा।